हिमाचल में JIO TRUE 5G का जलवा

By: May 21st, 2025 5:46 pm
5जी फिक्स्ड वायरलेस सेगमेंट में 90% हिस्सेदारी के साथ बादशाहत कायम : ट्राई
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपने सबसे विश्वसनीय, तेज़ और भरोसेमंद ट्रू 5जी नेटवर्क के बल पर रिलायंस जियो ने राज्य के टेलीकॉम बाजार में अपना दबदबा बनाते हुए 5जी एफ डब्लू ऐ ( फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ) सेगमेंट में 90% हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया है। यह आंकड़े ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट्स ने पेश किए हैं। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो की 5जी एफ डब्ल्यू ए सेवा जियो एयर फाइबर राज्य में 43 हज़ार से अधिक ग्राहकों के साथ बड़े अंतर से आगे चल रही है, जबकि इसका निकटतम प्रतिस्पर्धी, केवल 5 हजार ग्राहकों के साथ काफी पीछे है।
ट्राई द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2025  तक हिमाचल में कुल 5जी एफ डब्ल्यू ए ग्राहकों की संख्या करीब 50 हज़ार हो गई है। जियो ट्रू 5जी सेवाओं को राज्य भर में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह सेवा अब राज्य के सभी 12 जिलों सहित हजारों गावों में हर घर, होटल, रेस्ट्रॉन्ट और छोटे व्यवसाय के लिए उपलब्ध है। जियो ट्रू 5जी तथा जियो एयर फाइबर ने डिजिटल पहुंच और समावेशन को नए सिरे से परिभाषित किया है, जिससे लाखों लोग— होटल व्यवसायी, पर्यटक, छात्र, पेशेवर, उद्यमी और परिवार—सशक्त हो रहे हैं। जियो एयर फाइबर की सर्वश्रेष्ठ गति से 5जी सेवाएं प्रदान करने की वजह से हिमाचल के डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि हुई है, जिससे पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और मनोरंजन में महत्वपूर्ण सुधार संभव हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App