मिल्क प्लांट के काम से कूहल बंद

By: May 20th, 2025 12:10 am

ढगवार में एसडीएम कांगड़ा, राजस्व अधिकारी व एपीएमसी चेयरमैन संग पहुंचे

टीम -कांगड़ा, गगल
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ढगवार गांव में मिल्क प्लांट के काम के चलते मांझी खड्ड से निकलने वाली कूहल बुरी तरह टूटी है। अब इस कूहल की बहाली के प्रयास शुरू हो गए हैं। सोमवार सुबह 11 बजे एपीएमसी कांगड़ा और हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन निशु मोंगरा ने एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल व धर्मशाला के राजस्व कर्मचारियों के साथ ढगवार में मिल्क प्लांट का दौरा किया। मौके पर दर्जनों किसानों ने बताया कि मिल्क प्लांट की बाउंडरी वाल को रिवर बैड में लगाया जा रहा है। इससे कूहल बंद है। किसानों ने बताया कि बेशक यह कूहल प्लांट से होकर निकलती होए लेकिन दशकों से चल रही कूहल को बंद करना सही नहीं है। अग्रणी किसान बलवीर सैणी व अन्यों ने कहा कि एक तरफ दरिया के किनारों पर निर्माण न करने की सीख दी जाती हैए दूसरी ओर खड्ड के बीच मिल्क प्लांट की बाउंडरी लगाई जा रही है।

किसानों ने कहा कि इस कूहल को तुरंत पक्का किया जाना चाहिए। किसानों की मांग पर निशु मोंगरा ने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों व मिल्क प्लांट के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कूहल का पानी बंद नहीं होना चाहिए। निशु मोंगरा ने कहा कि चार हजार किसानों की खातिर इस कूहल को पक्का करना उनकी प्राथमिकता है। मोंगरा ने कहा कि वह खुद एक किसान हैं। किसानों का दर्द भलि भांति समझते हैं। मोंगरा ने जिला प्रशासनए कांगड़ा और धर्मशाला उपमंडल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे इस कूहल का प्राथमिकता के आधार पर संरक्षण करें। किसानों के हित सर्वोपरि हैं। यह कूहल इच्छी के अलावा मनेडए बगली, घणा, अनसोल कंदरेहड़, पटौला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, सहौड़ा, मंगरेहड़ समेत दर्जनों गांवों में सिंचाई सुविधा देती है। करीब 25 हजार कनाल जमीन इस पर निर्भर है। इस कूहल का पानी घुरलू नाला से होकर बगली, घणा, अनसोली आदि गांवों की जमीन को सिंचित करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App