सैलानियों से लाहुल गुलजार, बढ़ी रौनक

By: May 13th, 2025 12:10 am

गर्मी से राहत पाने के लिए बढऩे लगी पर्यटकों की संख्या, कारोबारियों के खिले चेहरे

मोहर सिंह पुजारी-कुल्लू
बर्फ की वादियों की ओर देश-दुनिया के पर्यटक दौड़ पड़े हैं। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक मनाली-लाहुल की ओर बढ़ गए हैं। कुल्लू-मनाली, लाहुल-स्पीति, शिमला और धर्मशाला का मौसम इन दिनों सुहावना है। दिन के समय पर्यटक लाहुल जा रहे हैं और यहां बर्फ के बीच अठखेलियां कर खूब आनंद ले रहे हैं। सिस्सु, कोकसर, दारचा सहित अन्य वादियों में पर्यटक पहुंच रहे हैं। बता दें कि बीते सोमवार के दिन भी काफी संख्या में पर्यटक वाहन लाहुल पहुंचे। वहीं, इससे पहले एक सप्ताह की बात करें तो लाहुल की बर्र्फीली वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई थी। 40 हजार से अधिक पर्यटक वाहन लाहुल घाटी में पहुंचे। एचडीएम

40 वाहन हुए इन-आउट
बता दें कि 5 मई से लेकर 11 मई तक अटल टनल रोहतांग से 40256 वाहन इन और आउट हुए। यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लोगों ने शीतल वादियों में पहुंचकर खूब आनंद लिया। शांत वादियों को देखकर पर्यटक बेहद खुश हुए।

बर्फ देखकर आनंदित हुए पर्यटक
एक सप्ताह में हजारों वाहनों में काफी संख्या में पर्यटक लाहुल में पहुंचे और यहां बर्फ देखकर खूब आनंदित हुए। वहींए बर्फ के बीच पहुंचकर पर्यटकों ने बर्फ को एक-दूसरे के ऊपर फेंककर खूब मस्ती की। जबकि आईसस्केटिंग कर भी पर्यटकों ने लाहुल की यात्रा को यादगार बनाया।

एक सप्ताह में काफी पर्यटक लाहुल की वादियों में पहुंचे। हर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पर्यटकों से अपील है कि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह पालना करें।
राजकुमार, डीएसपी केलांग


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App