लाहुल-स्पीति में सैलानियों से आएगी बहार

काजा-ग्रांफू मार्ग बहाल होने से विकास पकड़ेगा रफ्तार, विधायक अनुराधा राणा की पहल रंग लाई
कार्यालय संवाददाता-केलांग
प्रदेश के जनजातीय जिला के मार्गों की बहाली का कार्य जोरों पर है। लंबे मार्गों से बर्फ हटाने के लिए बीआरओ ने कमर कस दी है। तेज गति से बीआरओ मार्ग की बहाली का कार्य कर रहा है। लाहुल-स्पीति जिला की विधायक अनुराधा राणा का कहना है कि काजा-ग्रांफू सडक़ बहाली कार्य को बीआरओ के द्वारा गति प्रदान कर दी गई है। हालांकि कंपनी के द्वारा कई कारणों से इस वर्ष समस्याएं आई और कार्य शुरू करने में देरी हुई। इस पर जनहित में लोक निर्माण विभाग से कार्य शुरू करवाया और बार-बार बीआरओ के स्थानीय एवं उच्च अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आखिरकार बीआरओ एवं कंपनी के बीच का मामला सुलझ गया और कार्य में गति आई है।
बीआओ ने जल्द से जल्द सडक़ बहाली हेतु आश्वस्त किया है। मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी बीआरओ से निवेदन किया गया है। जिस पर भी बीआरओ् अमल करेगा। फिलहाल तीन मशीनें मौके पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पर्यटक भी मार्ग बहाल होते ही इन इस मार्ग के माध्यम से भी वादियों का दीदार कर सकते हैं। बीआओ ने जल्द से जल्द सडक़ बहाली हेतु आश्वस्त किया है। मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी बीआरओ से निवेदन किया गया है। हालांकि कंपनी के द्वारा कई कारणों से इस वर्ष समस्याएं आई और कार्य शुरू करने में देरी हुई। शद्दद्धड्ड लंबे मार्गों से बर्फ हटाने के लिए बीआरओ ने कमर कस दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App