ठंडी हवाओं संग लाहुल की रौनक बढ़ी

बारिश-बर्फबारी से इलाके में बढ़ी ठिठुरन, सर्द फिजाओं का लुत्फ उठाने को उमड़े पर्यटक
दिव्य हिमाचल ब्यूूरो-केलांग
जिला लाहुल- स्पीति की ऊंची चोटियों पर मंगलवार सुबह जहां बर्फबारी हुई, तो वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा कुल्लू के विभिन्न इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं। ऐसे में लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद एक बार फिर से घाटी में ठंड बढ़ गई है, तो वहीं मई माह में इस मौसम का मजा लेने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी भी मनाली से लाहौल पहुंच रहे हैं। इन दिनों मनाली के आसपास के इलाकों में सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है और पर्यटन कारोबार भी यहां पर बेहतर चल रहा है। ऐसे में कारोबारियों को अच्छी कमाई की उम्मीद जगी है। सैलानी मनाली के सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं, तो वहीं दारचा तक भी सैलानियों को जाने की अनुमति दी गई है। इससे लाहुल-घाटी के पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है और स्थानीय पर्यटन कारोबारी को भी इसका लाभ पहुंच रहा है। आए दिन सैलानी तीखी धूप से राहत पाने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं। देश भर के निचले राज्य जहां इन दिनों गर्मियों में तप रहे हैं तो वहीं लाहौल स्पीति में सैलानियों को मई माह में भी ठंड का मजा मिल रहा है।
क्या कहना है पर्यटन कारोबारियों का
लाहुल घाटी के पर्यटन कारोबारी प्रेम कुमार, अमर शाशनी, रतन लाल का कहना है कि मई माह में सैलानियों से लाहौल घाटी सरोबार हो गई है और यहां पर होटल व होमस्टे में भी अब सैलानियों की आवक बढ़ रही है। 15 मई के बाद यहां पर पर्यटन सीजन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। जिससे घाटी के पर्यटन कारोबार को काफी फायदा होगा। मनाली होटल एसोसिएशन के ने निवर्तमान उप प्रधान रोशन ठाकुर ने बताया कि मनाली में भी अब बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना शुरू हो गया है और आगामी दिनों के लिए भी सैलानी यहां होटल की बुकिंग कर रहे हैं। उम्मीद है कि मई माह पर्यटन की दृष्टि से बेहतर होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App