नाहन में याद किए गए भगवान बुद्ध

By: May 13th, 2025 12:09 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में कोली समाज जिला सिरमौर इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाहन शहर के महिमा पुस्तकालय कैंपस में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य व कोली समाज के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बलवीर सिंह उपस्थित हुए। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान रामस्वरूप चौहान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रोफेसर बलवीर सिंह चौहान ने इस अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवन, उनके उपदेशों व बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा तमाम लोगों को भगवान बुद्ध की जयंती पर बधाई दी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कोली समाज सिरमौर के महासचिव जीत सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर भगवान बुद्ध को सभी लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की जयंती पर कोली समाज द्वारा नाहन के अलावा मार्कण्डा ऋषि मंदिर में एक बड़े कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी, परंतु भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण बड़ा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान बुद्ध की जीवनी व उनके उपदेशों पर भी जानकारी साझा की। ऐसे में भारत की सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते केवल नाहन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भगवान बुद्ध को याद किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर बलवीर सिंह चौहान ने भगवान बुद्ध के बताए आदर्श व मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पुंडीर, आमवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर, जिला कोषाध्यक्ष हिमेश कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण तोमर, मंडल कोषाध्यक्ष सुरेश पुंडीर, मंडल महासचिव राकेश तोमर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App