महक का सपना शिक्षिका बनना

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में रही टापर
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में टापर रही सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की छात्रा महक के सिर से करीब एक माह पहले जब पिता का साया उठा तो महक को पता नहीं चल रहा था कि क्या करे लेकिन अब जब बोर्ड परीक्षाओं में टाप किया है तो उसका लक्ष्य मां की तरह शिक्षिका बनकर सुशिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करने का है। दस जमा दो की वार्षिक परीक्षा में महक ने पांच सौ में से 486 अंक अर्जित किए हैं। अहम बात यह है कि महक ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए ट्यूशन का सहारा नहीं लिया बल्कि खुद एकाग्रचित होकर पढ़ाई की।
मूलरूप से उपमंडल गगरेट के मरवाड़ी गांव की निवासी महक के पिता पेशे से व्यापारी थे लेकिन उसके जीवन में तब उथल-पुथल मची जब करीब एक माह पहले उसके पिता नसीब कुमार का आकस्मिक निधन हो गया। महक की मां गुरदीप कौर शिक्षिका हैं। महक ने बताया कि उसने न तो कोई ट्यूशन हासिल की बल्कि स्वयं एकाग्रचित होकर पढ़ाई की। उसके शिक्षकों ने उसे बताया था जो भी पढ़ो उसे बार-बार लिखकर देखो। बस इसी ने पढ़ाई को उनके लिए सहज और सरल कर दिया। महक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं। महक अब बीएससी करेंगी। उनका लक्ष्य शिक्षिका बनकर सुशिक्षित समाज की परिकल्पना को पूरा करना है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App