मेरिट में आई बेटियों को घर जाकर किया सम्मानित

12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने नवाजा
स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में घुमारवीं क्षेत्र के मेधावी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इन होनहार स्टूडेंट्स की उपलब्धियों पर उन्हें पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनके घर सम्मानित किया। पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मेरिट सूची में स्थान हासिल करने वाली मेधावी बेटियों को टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान उन्होंने होनहार बेटियों के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे घुमारवीं क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इन विद्यार्थियों की मेहनत उनके परिजनों का सहयोग और शिक्षकों मार्गदर्शन ने मिलकर इस सफलता को संभव बनाया है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और समाज को गौरावांवित कर रही है। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजों में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कई होनहार विद्यार्थियों ने टॉप टेन मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App