म्हात्रे कप्तान, सूर्यवंशी को मौका, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान

By: May 23rd, 2025 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को 16 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्मअप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। इस टूअर के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है। वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। आयुष और वैभव दोनों का ही यह पहला आईपीएल सीजन है। आयुष ने आईपीएल 2025 के छह मैचों में 206 रन बनाए। जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है। वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने सात मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 दर्ज किया गया। वैभव ने इस दौरान एक शतक और एक अद्र्धशतक लगाया।

भारतीय अंडर-19 टीम — आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय — नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App