Minister Vijay Shah Case : अब हाई कोर्ट नहीं करेगा विजय शाह केस की सुनवाई

By: May 29th, 2025 12:08 am

सुप्रीम कोर्ट ने रोका एसआईटी को जांच के लिए जुलाई तक वक्त दिया

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी से विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई रोक दी। इसके साथ ही विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक भी बढ़ा दी गई है। जस्टिस जेजे सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बैंच ने कहा कि एसआईटी ने 21 मई को जांच की, वह बयान देने वाली जगह गई थी। मोबाइल समेत कुछ सबूत भी इक_ा किए गए। गवाहों के बयान लिए गए। जांच अभी शुरुआती चरण में है। हाई कोर्ट से हमारी रिक्वेस्ट है कि वह हमारे साथ-साथ सुनवाई न करे।

एसआईटी ने जांच के लिए कुछ और समय मांगा है। इस मामले की सुनवाई अब जुलाई के पहले हफ्ते में होगी। गौर हो कि एसआईटी का गठन 19 मई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही हुआ था। चौंकाने वाली बात है कि एसआइटी ने छह दिन जांच की, लेकिन मंत्री विजय शाह से अभी तक कोई पूछताछ नहीं की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App