कारोबारियों के लिए नाममात्र शौचालय पड़े कम

रोहडू मेला ग्राउंड से शिकड़ी खड्ड में गंदगी का अंबार, शौचालयों की उचित व्यवस्था की उठाई मांग
स्टाफ रिपोर्टर-रोहड़ू
इंदिरा गाधी खेल स्टेडियम में इस बार राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले का बाजार तो सजा। लेकिन मेले में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे व्यापारियों के लिए प्रशासन शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं कर सका है। जिस कारण व्यापारियों को स्टेडियम के साथ लगती शिकड़ी नदी खड्ड पर खुले में शौच के लिए जाना पडा। जिससे नदी तट पर भी गंदगी का आलम है। शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेडियम में चार सौ से अधिक दुकानें व स्टाल सजाए गए है। एक करोड़ रुपए से अधिक आय मेले के बाजार से मेला कमेटी को हुई। यूं तो नगर परिषद द्धारा मेले के बाजार में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए गए है। रोजाना परिषद की गाड़ी कूड़ा एकत्र कर रही है। लेकिन व्यापारियों को सबसे अधिक परेशानी शौचालय की उचित व्यवस्था न होने के कारण पेश आई।
बाहरी क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में व्यापारी 22 दिनों से अपनी दुकाने सजा कर बैठे है। सैंकड़ों व्यापारियों व खरीददारी के लिए आने वाले हजारों लोगों के लिए स्टेडियम के बाहर मात्र दो शौचालय उपलब्ध रहे। यही नहीं जो शौचालय बनाए है, वहां पर उनसे 10 रुपए भी वसूल किए जाते है और गंदगी और भीड़ इतनी होती है कि उन्हे मजबूर होकर खुले शौच करना पड़ता है, जिससे कस्बे को बाह्य शौच मुक्त बनाने के दावे भी हवा हो गए। दिल्ली के व्यापारी मोहित वर्मा, शुभम सिंह, जाहिद, कश्मीर से लियाकत अली का कहना है कि स्टेडियम में शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं थी। जिस कारण सभी को काफी परेशानियां पेश आई है। लोगों को सुबह शौचा जाना पड़ता था। लेकिन दो शौचालय में सभी का शौच जाना संभव नहीं है। इसलिए खुले में खड्ड के किनारे शौच करना पड़ा। उन्होंने मांग उठाई कि अगली बार शौचालयों की उचित व्यवस्था की जाए।
पानी के लिए निकासी की उचित व्यवस्था नहीं
वहीं कारोबारियों का कहना है कि मैदान में बारिश पर भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। पानी के लिए निकासी की उचित व्यवस्था नहीं रही। पहली बार रोहड़ू मेले में उन्हें ग्राउंड में मेला लगने से अच्छा मुनाफा मिला है और मेला ग्राउंड में प्रशासन की इसके अलावा बहुत अच्छी व्यवस्था रही है। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि मेला ग्राउंड से कचरा नियमित रूप से उठता रहा है। जहां तक शौचालय की व्यवस्था का सवाल है, इसे प्रशासन व मेला कमेटी स्वयं देख रही थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App