दो दिन में उखडऩे लगा पैचवर्क

By: May 24th, 2025 12:10 am

सोलन के माल रोड पर गड्ढों को भरने के लिए शुरू हुई थी मुहिम, गुणवत्ता पर भी सवाल

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
सोलन शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड के जख्मों (गड्ढों) पर लगाए जा रहे पैचवर्क रूपी मरहम की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। आलम यह है कि करीब दो दिन पूर्व ही किया गया यह पैचवर्क कई जगहों पर उखडऩा शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त पैचवर्क को ठीक से रोल न किए जाने से पूरी सडक़ उबड़ खाबड़ हो गई है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं और ठेकेदार की काम के प्रति कथित लापरवाही भी उजागर हो रही है। लोगों का कहना है कि पैचवर्क में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। कई साल पूर्व माल रोड पर टायरिंग की गई थी और तब से लेकर अब तक लगातार सडक़ की हालत खस्ता हो रही थी।

जगह-जगह पड़े गड्ढे माल रोड की शान को खराब कर रहे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग ने माल रोड पड़े गड्ढों पर पैचवर्क करवाने का निर्णय लिया और कार्य शुरू भी कर दिया गया। हालांकि अब इस पैचवर्क को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। हालत यह है कि माल रोड पर करीब दो दिन पूर्व किए गए पैचवर्क अब जगह-जगह उखडऩा शुरू हो गया है। इतना ही नहीं जिन जगहों पर पैचवर्क किया गया है वहां पर सही तरीके से रोलर नहीं चलाया गया है जिससे सडक़ उबड़-खाबड़ हो गई है। लोगों का कहना है कि विभाग को चाहिए कि माल रोड जैसे व्यस्तम स्थान पर सडक़ को दुरुस्त करना चाहिए। उन्होंने विभाग से मांग की है कि पैचवर्क की गुणवत्ता पर पूरी नजर रखनी चाहिए।

गुणवत्ता में कोताही स्वीकार नहीं
अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सोलन रवि कपूर ने बताया कि पैचवर्क की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को उचित निर्देश दिए गए हैं और किसी भी तरह की कोताही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि फिर भी ऐसा है तो एक बार फिर ठेकेदार को निर्देश देकर इन पैचवर्क को दुरुस्त करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App