लंबित मामलों का जल्द हो निपटारा

By: May 8th, 2025 1:30 am

एडीसी काजा शिखा ने अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए निर्देश
कार्यालय संवाददाता-केलांग
कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत एडीसी कार्यालय काजा के सम्मेलन कक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित पंचायतों के प्रधानों, उप-प्रधानों, पंचायत सचिवों व संबंधित पंचायतों के एफआरसी प्रधान, उपप्रधान व राजस्व तथा वन-विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला से उन्हें इस अधिनियम के बारे में कुछ नया सीखने को अवश्य मिला होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य वन अधिकार अधिनियम के तहत की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं में तेजी लाना है ताकि लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों सहित नव नियुक्त वन मित्रों ने भी भाग लिया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सोनम तरगे और टकपा तेनजिन ने उपस्थित लोगों को वन अधिकार अधिनियम के तहत की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी एवं विभिन्न जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने लोगों के विभिन्न संशयों को भी दूर किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर एवं टीएसी सदस्य सोनम तरगे और मास्टर ट्रेनर एवं एफआरए सचिव टकपा तेनजिन का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और उन्हें खतक और थंका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App