जनता को विकास की नई उम्मीद

मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू के बंजार दौरे को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में
स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
बंजार खंड विकास कार्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक हुई। बैठक का आयोजन एसडीएम बंजार सहित एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर के बंजार दौरे को लेकर तैयारियों की चर्चा हुई। मुख्यमंत्री का बंजार का एक दिवसीय दौरा अब 28 मई हो होना सुनिश्चित हुआ है। एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने कहा कि यह एक महत्पूर्ण दौरा है। जिसमें मुख्यमंत्री बंजार विस के लोगों को सौगात देंगें। उन्होंने ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर बंजार में लगभग 75 करोड़ रुपए के लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग और अन्य कार्यों की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे। जिसमें बंजार का बाईपास सडक़ और गुशैनी, न्यूली के दो पुल का उद्घाटन भी किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम बस अड्डे में बनी तीन मंजिला पार्किंग का उद्घाटन इत्यादि करेंगे।
बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री से और कई बड़े कार्यों की घोषणाओं की आशा है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के बंजार दौरे से जो विकास कार्य चल रहे हैं उनके कार्य में गति आएगी। बंजार अस्पताल भवन का कार्य कई वर्षों से कछुए की चाल से चला है। वहीं गाड़ागुशैनी के कालेज भवन का निर्माण कार्य बिल्कुल बंद पड़ा। मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर से 28 मई को पालाईच हैलीपेड पर सुबह 11 बजे उतरेंगे। वहां से गाड़ी में विश्राम गृह बंजार में थोड़ी देर रूकेंगे। इसके बाद नेचरपार्क देहुरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दिन का भोजन करने के पश्चात शाम को शरची गांव के लिए प्रस्थान करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App