PM मोदी ने बैजनाथ-पपरोला को दी अमृत रेलवे स्टेशन की सौगात, बीकानेर से वर्चुअली किया उद्घाटन

By: May 22nd, 2025 10:48 pm

बीकानेर से वर्चुअली किया उद्घाटन, आठ करोड़ की लागत से चकाचक हुआ अंग्रेजों के जमाने का रेलवे स्टेशन

चमन डोहरू — बैजनाथ

वर्ष 1926 में अंग्रेजों के जमाने के बने पठानकोट जंक्शन के सबसे पुराने बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को गुरुवार को नया रूप मिल गया। लगभग आठ करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से पुनर्विकसित हुए रेलवे स्टेशन का पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डा. राजीव भारद्वाज व राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने राजनीति से ऊपर उठकर कार्यक्रम में भाग लिया व मंच से पीएम मोदी के द्वारा बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की तारीफ की। लोकसभा सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश भर में विकास की नए नई गाथा लिखी जा रही है। बैजनाथ पपरोला से उनका पुराना नाता है। यहां के रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोडऩा इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वहीं, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि जब से देश की वागडोर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में आई है, तबसे रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग को ब्राडगेज के साथ जोड़ा जाएगा।

इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन को कांगड़ा तक पहुंचाने के लिए सांसद के तौर पर रेल मंत्री से बात करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक मुल्खराज प्रेमी, रेलवे विभाग के डीआरएम विवेक कुमार, जीएम नादर्न रेलवे एके वर्मा, जम्मू से आए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, एसडीएम संकल्प गौतम, डीएसपी अनिल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक देशराज शर्मा, स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज, अनुराधा शर्मा, अरविंद कुमार, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कपूर, जिला परिषद अनिल कटोच, सुरेंद्र राणा बबलू, शहरी अध्यक्ष धीरज नंदा, शहरी अध्यक्ष रोहित कौशल, संजय सोनी, डा. विनोद गुलियानी, नप अध्यक्षा आशा भाटिया, पार्षद राजेश क्लेडी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये मिलेंगी सुविधाएं

अमृत भारत योजना के तहत अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन में रूफ प्लाजा, हाई स्पीड वाई फाई, विश्राम कक्ष, स्वच्छ शौचालय, वाटर एटीएम, फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही यात्री अब क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट का भुगतान कर सकेंगे।

अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा

बीकानेर से देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए बोले मोदी

सेना पाक को घुटनों पर लाई अब हर आतंकी हमले की कीमत चुकाएगा दुश्मन

एजेंसियां — बीकानेर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं, उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहलगाम हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह किए। दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है? ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए। पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेना तय करेगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।

तीसरा, हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। पाकिस्तान से बात होगी, तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर। भारतीयों के खून से खेलना पाक को महंगा पड़ेगा, यह भारत का संकल्प है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App