Punjab News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर में दस किलो हेरोइन पकड़ी

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, टैक्सी चालक तीनों आरोपी दो दिन के रिमांड पर
निजी संवाददाता— फिरोजपुर
पंजाब के फिरोजपुर जिला की पुलिस ने नशा तस्करों की पहचान कर 10 किलो हेरोइन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस ने इन तस्करों से 2.70 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की थी। यह जानकारी डीआईजी फिरोजपुर हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने दी। उन्होंने बताया कि गांव बुक्कन खां वाला निवासी तीनों ड्रग तस्करों की पहचान करण कुमार उर्फ गनी (22), रोहित भट्टी (24) और आकाशदीप (24) के रूप में हुई है। ये युवक टैक्सी चलाने की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे।
पुलिस ने उनकी टैक्सी (पीबी.01.एफ.1618) जब्त कर ली है। डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों का दो दिन का रिमांड हासिल किया था। पूछताछ में आरोपी करण ने बताया कि उसने शहर की रिखी कॉलोनी में एक मकान किरा, पर लिया हुआ है और उसमें 10 किलो हेरोइन छिपा रखी है। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घर पर छापा मारा तो वहां से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App