बारिश की बौछारें, गर्मी से राहत

मनाली-लाहुल में पर्यटकों ने सुहावने मौसम से पाया सुकून
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
उमस और बादलों के बीच भीषण गर्मी से परेशान लोगों को शुक्रवार दोपहर को राहत मिली। हल्की बारिश होने के बाद ठंडी हवाएं चलने से तापमान में कमी आ गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। शुक्रवार दोपहर बाद कुल्लू में बारिश हुई। इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई। वहीं, मनाली और लाहुल की वादियों में पहुंचे पर्यटकों ने भी सुहावने में मौसम में खूब आनंद लिया।
दोपहर बाद कुल्लू सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए गए और बारिश हुई। साथ ही हवाओं में भी कुछ ठंडक थी। मनाली, मढ़ी, सोलंगनाला, गुलाबा, रोहतांग सहित अन्य स्थानों पर घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। पर्यटकों ने मौसम का खूब आनंद लिया। बारिश ने फसल को भी संजीवनी दी। बता दें कि कुल्लू में मेघ बरसे, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है। हालांकि सुबह के समय मौसम साफ था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App