सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आउट, छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले को हुआ था एग्जाम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 22 मई, 2025 को घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने कक्षा छठी और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 दिया था, वे अब अपना रिजल्ट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
पांच अप्रैल को 190 शहरों में हुआ था इम्तिहान
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन पांच अप्रैल, 2025 को देशभर के 190 शहरों के 527 केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में किया गया था। कक्षा छठी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक, जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करते रहें और काउंसिलिंग की आगामी तिथियों की जानकारी समय पर प्राप्त करें।
ई-काउंसिलिंग से होगी एडमिशन
एनटीए ने साफ किया है कि सैनिक स्कूल और नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन केवल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा आयोजित ई-काउंसिलिंग के माध्यम से ही होगी। छात्रों को प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे योग्यता प्रमाण पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन और अन्य जरूरी कागजात काउंसिलिंग के दौरान प्रस्तुत करने होंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App