मां की भूमिका को सलाम
एक मां परिवार की रीढ़ होती है और उसे अपनी भूमिका बखूबी निभाने के लिए एक मजबूत आधार की जरूरत होती है। हर मां अपने बच्चों के लिए दिनभर भागदौड़ करती है, वह भी अपना ख्याल रखे बिना। अगर मां बीमार पड़ जाए तो ऐसा लगता है कि सारे काम रुक गए हैं, इसलिए अपनी हेल्थ के साथ-साथ अपनी मां की हेल्थ भी अच्छी होना जरूरी है। इस बार मदर्स डे पर आप अपनी मां की हेल्थ का ख्याल रखने के लिए उन्हें हेल्थ से जुड़े कुछ तोहफे गिफ्ट कर सकते हैं, जो आपकी मां की हेल्थ का ख्याल रखने के साथ-साथ उन्हें फिट भी बनाएंगे।
अब वक्त मां की सेहत को सबसे अधिक प्राथमिकता देने का है। बच्चे के जन्म लेने से लेकर सालों-साल परिवार का ख्याल रखने की जिम्मेदारियों के बीच भागती-दौड़ती मां सुपर हीरो होती है। उसकी भूमिका को नमन करने की जरूरत है।
-अमित बैजनाथ गर्ग, जयपुर
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App