शिवाजी-टैगोर हाउस ओवरऑल विजेता

शकुंतला बीएससी कालेज ऑफ नर्सिंग सरोल में करवाई प्रतियोगिताएं
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंबा
शकुंतला मेमोरियल बीएससी कालेज ऑफ नर्सिंग सरोल की ओर से नर्सिंग सप्ताह के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर मेडिकल कालेज चंबा की मैट्रन प्रवीण ने बतौर मुख्यातिथि और नर्स उर्मिला, हेमलता, सरोज और ममता ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस दौरान कालेज के रमन, टैगोर, शिवा जी और अशोका हाउस के बीच समूह गीत, समूह नृत्य, एकल गान, एकल नृत्य, रोल प्ले सहित विभिन्न दौड़ भी करवाई गई। समूह नृत्य में शिवाजी हाउस, जबकि समूह गान में टैगोर हाउस विजेता रहे। प्रतियोतिा में शिवाजी और टैगोर हाउस ओवरऑल विजेता रहे। इसके साथ ही कालेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में कालेज के चेयरमैन नवीन चौणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि निदेशक आभा चौणा विशेषातिथि रहीं। इस अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को विशेष रूप से याद किया गया, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग की जननी कहा जाता है। मुख्यातिथि ने हाउस के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App