Karamchari News: सस्पेंड प्राइमरी टीचर पेशी के लिए 27 को शिमला बुलाए

शिक्षा सचिव दोपहर तीन बजे करेंगे सुनवाई
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला
शिमला में राज्य सरकार के खिलाफ धरना देने के बाद सस्पेंड किए गए आठ प्राथमिक शिक्षकों को व्यक्तिगत पेशी के लिए बुलाया गया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने उन्हें सुनवाई के लिए 27 मई को दोपहर बाद तीन बजे का समय दिया है। यह सुनवाई राज्य सचिवालय में रूम नंबर 103 में होगी। इसके लिए सभी आठ शिक्षकों को नोटिस जारी हुए हैं। इनमें हैड टीचर राम सिंह राव, जेबीटी हेमराज, जेबीटी प्रमोद कुमार चौहान, सुनीता शर्मा, जगदीश शर्मा, अनिल कुमार, प्रताप ठाकुर और हैड टीचर संजय के नाम शामिल हैं।
सस्पेंशन के खिलाफ ये शिक्षक हाई कोर्ट चले गए थे और राज्य सरकार द्वारा तय किए गए हैड क्वार्टर में इन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। हाई कोर्ट ने विभाग के पास रिप्रेजेंट करने को कहा और यह भी निर्देश दिए की विरोध के लोकतांत्रिक अधिकार को देखते हुए इस रिप्रेजेंटेशन पर सहानुभूति पूर्वक विचार सरकार करेगी। इसके बाद अब इन्हें व्यक्तिगत पेशी के लिए बुलाया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App