25 फीट गहराई से निकाला युवक का शव

By: May 13th, 2025 12:10 am

दोस्तों के साथ नहाने के दौरान कुनाह खड्ड में डूबा था युवक, गोताखारों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाली लाश

पंकज वर्र्मा – बड़ा
उपमंडल नादौन के तहत आने वाले बड़ा क्षेत्र की कुनाह खड्ड में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद हुआ है। शव गहरे पानी में मिला है। पानी साफ न होने की वजह से युवक को ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी। धर्मशाला से बीते रविवार शाम को गोताखारों की टीम पहुंची थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में सुंदरनगर से गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने सोमवार को पानी में उतरकर शव को बरामद किया है। शव पानी में करीब 25 फीट नीचे मिला है। बताया जा रहा है शव एक जगह बैठ गया था। शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

बता दें कि भरोबड़ गांव के निकट कुनाह खड्ड में नहाते समय एक युवक बीते शनिवार शाम को डूब गया था। बीते रविवार को प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार रोहित कंवर, नाइब तहसीलदार वेद प्रकाश तथा थाना प्रभारी निर्मल सिंह भी कुनाह खड्ड के पास ही मौजूद रहे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीमें ने युवक की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में धर्मशाला से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। टीम शाम के समय पहुंची तथा तलाश शुरू की गई।पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि शव को गोताखोरों ने खड्ड के गहरे पानी से सोमवार के दिन निकाला। मृतक की पहचान रोहित (17) निवासी गांव बड़ा तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App