HAS अधिकारी को CM ने लगाया अपना उपसचिव

By: May 12th, 2025 11:16 pm

वीआरएस मांगने वाला अफसर सीएम संग करेगा काम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

हाल में छोटे-छोटे अंतराल में लगातार हो रही ट्रांसफर से सुर्खियों में आए एचएएस अफसर संजीव कुमार को सीएम का उप सचिव बनाया गया है। संजीव कुमार ने जब लगातार ट्रांसफर पर मायूसी जाहिर की और वीआरएस की मांग की, तब सीएम ने इस अधिकारी के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। पूरी जानकारी लेने के बाद सीएम सुक्खू ने पाया कि संजीव कुमार भोट अच्छे अफसरों की श्रेणी में आते हैं। इसके बाद संजीव कुमार भोट को सीएम ने अपना डिप्टी सेक्रेटरी तैनात कर दिया है। एचएएस अधिकारी संजीव कुमार ने धर्मशाला में बतौर एसडीएम रहते हुए कई जनहित कार्य किए हैं। दाड़ी में धुम्मू शाह मेले का सफल आयोजन संजीव कुमार की काबिलियत को दर्शाता है।

इसके अलावा नड्डी में लगातार रिसाव से सूख रही प्राकृतिक डल लेक को बचाने के लिए भी लेक मैन को बुलाने का प्रस्ताव भी संजीव कुमार ने ही तैयार किया था। संजीब भोट पूर्व में किन्नौर, काजा में सेवाएं दे चुके थे, जिसके बाद धर्मशाला से बदलकर उन्हें भरमौर लगाया था। इसके लिए अधिकारी ने भरमौर जाने से इनकार करते हुए बीआरएस मांग ली थी। अब सुक्खू सरकार ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App