सज गया मां शीतला देवी का दरबार

By: May 22nd, 2025 12:10 am

तीन दिवसीय जिला स्तरीय माता मेला आज से, 24 को होगा महादंगल

निजी संवाददाता-डैहर
श्री शीतला माता डैहर के प्रकोटोत्सव के उपलक्ष्य पर मनाये जाने वाला परंपरागत व पौराणिक तीन दिवसीय जि़ला स्तरीय श्री शीतला माता मेला 2025 का गुरुवार को विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। डैहर पंचायत प्रधान कुसुम सोनी और उपप्रधान राजेश धीमान ने बताया कि जिला स्तरीय तीन दिवसीय मेले का गुरुवार दोपहर बाद शुभारंभ होगा। मेले को लेकर मां भगवती के दरबार दुल्हन की तरह रंग बिरंगे रंगों व लाईटों से सुसज्जित किया गया है। शीतला माता मंदिर कमेटी द्वारा भी मां भगवती के दरबार में दर्शनों हेतु पहुंचने वाले भक्तजनों के लिए प्रचंड गर्मी में पेयजल व्यवस्था के लिए मुख्य गेट के साथ आधा दर्जन नलों की व्यवस्था के लिए स्टैंड स्थापित किया गया है।

मेले के आयोजनकर्ता व डैहर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु तैयारियां जोरों पर जारी रखी है। मेले के तीसरे व अंतिम दिन 24 मई डैहर मेला ग्राउंड में विशाल महादंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें साथ लगते राज्यों के नामचीन पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दंगल प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे। 24 मई को महादंगल के आयोजन से पूर्व डैहर पंचायत घर से लेकर जलेब शीतला माता मंदिर डैहर तक ढोल नगाड़ों की थाप पर अंतिम जलेब निकलेगी जहां से मां श्री शीतला देवी जी की पूजा अर्चना करते हुए महादंगल स्थल तक जलेब में शिरकत करते हुए महादंगल का शुभारंभ होगा। महादंगल और मेले का समापन विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल द्वारा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए समापन कर दंगल विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले के आयोजनकर्ता डैहर पंचायत की प्रधान कुसुम सोनी और उपप्रधान राजेश धीमान सहित समस्त प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को तीन दिवसीय जि़ला स्तरीय श्री शीतला माता मेला 2025 की बधाई देते हुए सभी को परिवार सहित सादर आमंत्रित किया है।

इस बार नहीं होंगी सांस्कृतिक संध्याएं
मले के पहले दो दिन 22 और 23 मई को आयेजित होने वाली दो सांस्कृतिक संध्याओं को इस मर्तबा आयोजन कार्याओंं द्वारा खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर न करने का निर्णय डैहर पंचायत द्वारा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App