संघर्षविराम के मायने…

By: May 14th, 2025 12:05 am

10 मई 2025 की शाम जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं तो दुनिया ने राहत की सांस ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाइयों ने न केवल सीमा पार आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था, बल्कि युद्ध के बादल गहराने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता पैदा कर दी थी। अलग-अलग मीडिया रिपोट्र्स में संघर्षविराम के विभिन्न कारण बताए जा रहे हैं।

बहरहाल, इससे भारत के वैश्विक कूटनीतिक कद को नई ऊंचाई मिली है। संघर्षविराम को भारत की रणनीतिक विजय माना जा रहा है। शेयर बाजार में भी हरियाली छा गई है। लोगों के कारोबार-व्यापार चल पड़े हैं।

-राजेश जैन, कोटा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App