ऊना में नहीं थम रहा खनन का सिलसिला

By: May 15th, 2025 12:11 am

ट्रैक्टर ट्रालियों के चालान काटने तक रह गई पुलिस की कार्रवाई

सुधीर चौधरी-ऊना
जिला ऊना में अवैध खनन का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दौलतपुर चौक से लेकर संतोषगढ़ तक स्वां नदी को खोखला कर दिया गया है। स्वां नदी व सहायक खड्डों में दिन-रात अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन आए दिन ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालान काट रही है, लेकिन अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। हालांकि अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग सहित अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी तय की गई है, लेकिन पुलिस को किसी भी विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है।

ऐसे में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिला ऊना में दौलतपुर चौक क्षेत्र से लेकर बाथड़ी सीमा तक करीब चालीस किलोमीटर तक स्वां नदी का विस्तार है। इसके अलावा 73 सहायक खड्डें हैं। स्वां नदी व सहायक खड्डों में धड़ाधड़ अवैध खनन होता है। जिला ऊना में सफेद सोना (रेत) का खनन कर पंजाब पहुंचाया जाता है। जहां पर रेत बेचकर खनन माफिया खूब चांदी कमा रहा है। पुलिस ने एक दर्जन के करीब प्रवेश द्वारों पर सख्त पहरा बिठा रखा है, हरोली क्षेत्र व गगरेट क्षेत्र में खनन माफिया ने कई चोर रास्ते बना रखे है, इन रास्तों से बड़े-बड़े टिप्परों व टै्रक्टर-ट्रालियों के जरिये ऊना का रेत पंजाब पहुंचाया जाता है। -एचडीएम

चालान ही काफी नहीं थमना चाहिए खनन

जिला ऊना में बड़े स्तर पर स्वां नदी व सहायक खडडों में खनन हो रहा है। ऊना के रेत की पंजाब में काफी डिमांड है। ऐसे में दिन-रात स्वां नदी से रेत उठाकर पंजाब पहुंचाया जा रहा है। जहां खनन माफिया चौखे दाम वसूल रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई मात्र लोकल ट्रैक्टरों के चालान काटने तक सीमित होकर रह गई है।

खनन माफिया के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई जा रही है। पुलिस स्वां नदी व सहायक खडडों में दबिश देकर समय-समय पर अवैध खनन करने वालों के चालान काट रही है। पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों में कुल 8 चालान काटे हैं। जिनसे 1.60 लाख रुपए जुर्माना प्राप्त किया गया।
राकेश सिंह,एसपी ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App