विधायक ने सुना लोगों का दुखड़ा

By: May 7th, 2025 1:25 am

एमएलए अनुराधा राणा ने क्वारिंग में सुना जनता का दर्द
कार्यालय संवाददाता-केलांग
विधायक अनुराधा राणा ने यूरनाथ पंचायत के अंतर्गत गांव क्वारिंग, पंचायत कोलंग के अंतर्गत गांव तिनो, सारंग और केलद में विभाग अधिकारियों सहित जनसंपर्क किया। जनता ने विधायक का स्वागत किया और समस्याओं को जाना। विधायक आंगनबाड़ी भवन जिस्पा का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि आमजनमानस की समस्याओं को सुलझाने के लिए निरंतर प्रयासरत एवं प्रतिबद्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App