दुकान सुलगी, सामान जलकर राख

महादेव में आधी रात को पेश आया भीषण अग्रिकांड, लाखों का नुकसान
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के महादेव में टीनपोश करियाना दुकान में मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे के करीब एकाएक आग भडक़ने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी में दुकान मालिक को दुकान और सामान का पांच लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर बीबीएमबी फ ायर स्टेशन से दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता दया राम, पुत्र नरु राम, निवासी महादेव, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी ने बताया कि महादेव में टीनपोश करियाना दुकान में रखा करीब 3 लाख का सामान जलकर राख हो गया तथा टीनपोश दुकान भी जलकर राख हो गई है, जिससे करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आगजनी बिजली के शार्ट सर्कि ट होने से हुई है। इस आगजनी को लेकर दुकान मालिक ने किसी व्यक्ति पर शक नहीं जताया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App