तूफान ने छीनी पीपल मेले की रौनक

By: May 14th, 2025 12:10 am

ढालपुर में खराब मौसम के चलते कारोबारी परेशान, दुकानों का उड़ा सामान

शालिनी भारद्वाज-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। तो वहीं तूफान व अंधड़ के चलते किसानों और बागबानों को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऐसे में मंगलवार को जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी दोपहर बाद तेज तूफान और अंधड़ आया। जिसके चलते पीपल मेले में आए दुकानदारों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। तेज तूफान के चलते कई दुकानों की छत की चादर निकल कर गिर गई। तो वहीं कई दुकानों में लगाए गए तिरपाल भी फट गए। ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ मेले में आए लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

मेले में आए दुकानदार रंगारंग सिंह का कहना है कि बार-बार खराब हो रहा मौसम यहां लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है। सुबह के समय हालांकि मौसम साफ रहा। लेकिन रोजाना दोपहर के बाद या तो बारिश हो रही है या फिर तेज तूफान के चलते उनके दुकानों के तिरपाल फट रहे हैं। ऐसे में अब की बार पीपल मेले में उन्हें फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही दुकानदार शीला नेगी, रमेश कुमार, रंगा सिंह का कहना है कि बीते साल के मुकाबले इस साल उनका कारोबार भी अच्छा नहीं रहा। क्योंकि यहां पर कभी मौसम खराब हो रहा है या तो फिर कभी ग्राहक मेले में नहीं आ रहे हैं। कई कारोबारियों को तो इस बार प्लॉट भी काफी मंहगे मिले है। लेकिन ग्राहक न आने पर भी उन्हें नुकसान हो रहा है। केवल विकेंड में ही ग्राहक मेले में खरीदारी करने के लिए पहुंचते है। बाकी दिन उन्हें मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। एचडीएम

कल तक सजेगा बाजार

बता दें 15 मई को सभी कारोबारियों को मैदान खाली करने के लिए भी नगर परिषद की ओर से कहा गया है। दूसरी और तेज तूफान के चलते ग्रामीण इलाकों में फलदार पेड़ों की टहनियों भी टूट कर गिर गई। गड़सा घाटी के बागवान योगराज ठाकुर, नीरज ठाकुर का कहना है कि इस दिनों पलम और जापानी के पेड़ों में फल लगे हुए हैं। ऐसे में तेज तूफान के चलते पेड़ों की टहनियां टूट रही हैं। इससे उनके फलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। बार बार मौसम खराब होने के चलते और तेज तूफान के कारण से किसानों को खासी नुकसान रोजाना ही पहुंच रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App