तहबाजारियों ने मेयर को घेरा

By: May 15th, 2025 12:10 am

लोअर बाजार को नॉन वेंडिंग जोन रद्द करने की उठाई मांग, आजीविका भवन की छत पर कारोबार करने का किया विरोध, प्रस्ताव तैयार कर मेयर को सौंपा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
राजधानी शिमला के लोअर बाजार में बैठे तहबाजारियों ने बुधवार को मेयर सुरेंद्र चौहान का घेराव किया। वहीं अपनी मांगों को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर मेयर को सौंपा। लोअर बाजार को नॉन वैंडिंग जोन घोषित किया है। तहबाजारियों को बसाने के लिए नगर निगम शिमला ने आजीविका भवन की छत्त को चिन्हित किया है। इसका तहबाजारियों ने कड़ा विरोध किया है।

तहबाजारियों ने मांग की है कि अब लोअर बाजार में बहुत कम तहबाजारी बैठते हैं। अग्रिशमन विभाग के वाहन को पहले 15 मिनट क्रॉस होने को लगते थे मौजूदा समय में आठ मिनट ही लगते हैं। ऐसे में उन्हें यहां से न हटाया जाए। नगर निगम लोअर बाजार को नॉन वैडिंग जोन को कैंसल करे। तहबाजारियों ने कहा कि कोर्ट में हम भी वेंडिंग जोन में पार्टी है। कोर्ट ने कहा है कि पहले तहबाजारियों के लिए उचित स्थान दिया जाए उसके बाद उन्हें शिफ्ट करें। लेकिन निगम ने आजीविका भवन की छत दे दी है जो सही नहीं है। वहीं पर उनका सामान भी नहीं बिकेगा। यहां पर बारिश और धूप में काम नहीं हो सकता है। यहां पर जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। निगम तहबाजारियों को उचित स्थान पर या तो दुकानें दे या फिर उन्हें लोअर बाजार में ही बैठने दें।

चेतावनी-अगर मांग नहीं मानी तो जाएंगे कोर्ट
तहबाजारियों के प्रधान भानू ने बताया कि निगम सिर्फ लोअर बाजार के दुकानदारों को ही फायदा देना चाहते हैं। हमें हटाने के लिए निगम और व्यापारियों की मिलीभग्त है। यदि निगम ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो वह कोर्ट जाएंगे। जब वेंडिंग जोन निर्धारित किया था तो उस समय हमें नहीं बुलाया और न ही पूछा गया कि इन्हें जहां बैठने के लिए स्थान चिन्हित किया है वह सही है या नहीं। नगर निगम का कहना है कि वह सुबह अपना सामान लाएंगे और शाम को वह यहां से उठा लें, लेकिन यह संभव नहीं है। हम लोग यहां पर 100 सालों से बैठे हैं। हमारी संख्या एक हजार के लगभग है और उसमें से सिर्फ 85 लोग ही लोअर बाजार मे बैठते हैं। उपप्रधान ने कहा कि हमें एक आफत है इसको लेकर हम मेयर के पास आए थे। हमने मांग की है कि लोअर बाजार का नॉन वैडिंग जोन कैंसल करें। निगम ने बाहरी राज्यों के लोगों को तो दुकानें दी है और जो स्थानीय लोग हैं उन्हें फुटपाथ पर लाया है। जहां हम बैठे हैं वहां भी बैठने नहीं दे रहे हैं। निगम आयुक्त ने अपना फैसला जबरदस्ती थोपा है। हमारी कमेटी ने यहां पर नॉन वैंडिंग जोन को लेकर कोई अनुमति नहीं दी है।

तहबाजारियों ने अपनी मांग रखी है कि लोअर बाजार में कई स्थान हैं जहां इन्हें एजेस्ट किया जा सकता है। इनका कहना है कि सब्जी मंडी में जहां इन्हें बैठने के लिए स्थान चिन्हित किया है वहां वह नहीं बैठेंगे। इसके लिए हम आयुक्त से बात करेंगे और इनकी मांग को पूरा करने की कोशिश करेंगे। – सुरेंद्र चौहान, मेयर नगर निगम शिमला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App