स्कूलों में एडमिशन को मारामारी, दसवीं के रिजल्ट के बाद विद्यालयों में पहुंचे इतने आवेदन

By: May 27th, 2025 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले को लेकर मारामारी शुरू हो गई है और इस बार भी छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे चंडीगढ़ के स्कूलों में दाखिला लेने के लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल जैसे पड़ोसी राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर और केरल जैसे दूरदराज के राज्यों से भी छात्रों ने आवेदन किए हैं। कुल 13875 सीटों के मुकाबले अब तक 10375 आवेदन मिल चुके हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 8178 आवेदन चंडीगढ़ से आए हैंए जबकि दूसरे नंबर पर 1288 आवेदनों के साथ पंजाब के बच्चे हैं। हरियाणा के 716 छात्रों ने चंडीगढ़ में पढऩे के लिए आवेदन किया है। इनके अलावा हिमाचल से 77, उत्तर प्रदेश से 36, बिहार से 17, उत्तराखंड से 11, वेस्ट बंगाल से 4, जम्मू कश्मीर से 4, राजस्थान से 4ए झारखंड से 3, केरल से 1, महाराष्ट्र से 1 और मणिपुर से भी एक छात्र ने चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में पढऩे के लिए फार्म भरा है।

6 जून तक ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में विभाग को उम्मीद है कि इस बार सीटों से भी ज्यादा आवेदन आ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 20 स्कूल और स्ट्रीम विकल्प भरने होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर विकल्प भरने की न्यूनतम संख्या तय की गई है। 90 फीसदी और उससे अधिक अंक वाले बच्चों को कम से कम 10 विकल्प भरना अनिवार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App