गोशालाओं की हो शत प्रतिशत टैगिंग

रिकार्ड अप टू डेट करने के लिए एसडीएम सौमिल गौतम ने दिए आदेश
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
उपमंडल गगरेट में चल रही गोशालाओं का सारा रिकार्ड अप टू डेट करने के आदेश एसडीएम सौमिल गौतम ने दिए हैं। उन्होंने गौशालाओं में रह रहे गौ वंशीय प्राणियों की शत प्रतिशत टैगिंग करने के आदेश भी पशुपालन विभाग को दिए हैं।
उन्होंने गौ सदनों के संचालकों को भी आगाह किया है कि अगर गौ वंशीय प्राणियों की ठीक से देखभाल नहीं हुई और कहीं भी क्रूरता की बात सिद्ध हुई तो गौशाला संचालकों पर भी पुलिस में मामले दर्ज किए जाएंगे। उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां में गौ वंशीय प्राणियों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौतों व गौशाला संचालकों पर लग रहे गंभीर आरोपों के चलते सोमवार को एसडीएम सौमिल गौतम ने कुठेड़ा जसवालां स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं को जांचा। उनके साथ खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली व पशु चिकित्सक शुभम ठाकुर भी मौजूद रहे। हालांकि गौशाला में कई पशु बिना टैगिंग के पाए गए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App