मैले में एक साथ जलीं तीन तीन चिताएं

नवीन कुमार ने दी पिता और पुत्रों को मुखाग्रि, अंतिम संस्कार में जुुटे सैकड़ों लोग
टीम- धीरा, थुरल
उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मूंढी के मैले गांव में सोमवार को अति हृदय विदारक दृश्य उस समय सामने आया जब एक ही घर के आंगन से तीन अर्थियां एक साथ उठी । नवीन कुमार ने अपने पिता और पुत्रों को मुखाग्रि दी। बच्चों ने अल्पकाल में अपनी जीवन यात्रा पूरी कर ली। इस मार्मिक दृश्य को देखने वाली हर आंख तो नम थी ही पर सोशल मीडिया पर इस घटना से उपमंडल धीरा के लोग भी आहत नजर आ रहे थे। दो नन्हे मुन्नों की अपने दादा सहित नदी में डूबने से हुई आकस्मिक मौत से हर कोई स्तब्ध था ।
जिस घर में खुशियों का वातावरण व्याप्त था, उस घर में काल का साया यूं मंडराया कि तीन लोगों को अपना ग्रास बना लिया। पहाड़ी भाषा की प्रचलित एक कहावत है कि जाया ते पोते प्यारे हौंदें के अनुसार यह सर्वविदित है कि दादा और पोते पोतियों के बीच गहरा प्यार होता है। यह दो जेनरेशन दोस्त की तरह होते हैं। शायद इस घर में भी यही माहौल रहा होगा। इस घर आंगन में दादा और पोते एक साथ खेलते होंगे। समय ने इस परिवार पर इसी कू्ररता दिखा दी की अब मात्र यादों से ही परिजनों को संतोष करना होगा। परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को भूलना आसन नहीं होगा। सोमवार को इन तीनों अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। गांव में मातम है। एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App