ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

विशेष रूप से उपस्थित रहे विधायक पवन काजल व जेआर कटवाल
निजी संवाददाता – झंडूता
भारतीय सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्राएं निकाली गई। झंडूता और शाहतलाई मंडल भाजपा के तत्वावधान में झंडूता व बरठीं बाजार में निकाली गई इन यात्राओं में कांगड़ा के विधायक पवन काजल व झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। हाथों में तिरंगे उठाए दोनों विधायकों के नेतृत्व में झंडूता स्कूल से कोटलू मोड़ तक लगभग दो किलोमीटर तथा बरठीं में मोदी चौक से गांधी चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में जोरदार जयघोष भी लगाए। तिरंगा यात्रा के दौरान अपने संबोधन में जीतराम कटवाल ने कहा कि एक माह पूर्व गत 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की निर्ममतापूर्ण ढंग से हत्या कर दी थी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय शूरवीरों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ मुख्य अड्डे नेस्तनाबूद करने के साथ ही 11 एयरबेस भी तहस-नहस कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब मजबूत नेतृत्व दृढ़ इरादों के साथ देश हित में काम करता है, तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी बौनी साबित हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार साबित कर रही है कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं जताता है, बल्कि निर्णय करता है। देशवासियों की सुरक्षा के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। सेना को सर्वोच्च सम्मान, तकनीक में आत्मनिर्भरता और दुनिया में मजबूत कूटनीतिक छवि बनाना विकसित भारत की सोच में शामिल है। विकसित भारत केवल आर्थिक दृष्टि से ही प्रगति नहीं करता, बल्कि राष्ट्रभाव, सम्मान और आत्मगौरव से भी समृद्ध होता है। उन्होंने दोनों मंडलों में तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App