बीच रास्ते हांफी ऊना डिपो की बस

By: May 14th, 2025 12:10 am

सुजानपुर। विकासनगर से ऊहल जा रही ऊना डिपो की बस सुजानपुर बस स्टैंड से महज एक किलोमीटर आगे जाकर खराब हो गई। ऐसे में बस मेंं सवार यात्रियों को खराब बस के चलते खासा परेशान होना पड़ा। लोगों का कहना है कि ऊना डिपो की बस आए दिन बीच रास्ते खराब हो रही है।

इसके चलते उन्हें आने-जाने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। क्योंकि ऊहल के लिए यह आखिरी बस सेवा है। ऐसे में उक्त बस में यात्रियों की सं यां भी काफी अधिक रहती है। लोगों ने ऊना डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक से गुहार लगाई है कि उक्त रूट पर बेहतर कंडीशन की बसें भेजी जाएं, ताकि लोगों को दोबारा इस तरह की परेशानी बीच रास्ते न झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App