ग्रामीण ने पेड़ से फंदा दी जान

हमल में पेश आई घटना, कंजरेड निवासी के तौर पर हुई मृतक की शिनाख्त
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
ग्राम पंचायत हमल में ग्रामीण ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान ओमप्रकाश वासी गांव कंजरेड पोस्ट आफिस पुखरी के तौर पर की गई है। पुलिस ने सोमवार को शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश गत रोज घर से कामकाज के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापिस नहीं लौटा। इसी बीच राह गुजरते ग्रामीणों ने घर के समीप ओमप्रकाश को पेड़ पर फंदे से लटका देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया। इसी बीच सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पेड से उतारने के साथ ही पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है, जिससे ओमप्रकाश के आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह का पता चल सके। फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच व परिजनों के ब्यान के आधार पर इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।
क्या बोले एसपी चंबा
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App