ग्रामीणों ने रोका उद्योग मंत्री का काफिला
खस्ताहाल सडक़ों और ओवरस्पीड टिप्परों से परेशान शिवपुर के बाशिंदे, नारेबाजी कर जताया विरोध
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में सडक़ों के खस्ताहाल होने और ओवरस्पीड टिप्परों से परेशान शिवपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशासन गांव के दरबार कार्यक्रम में जाते हुए प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का काफिला रोककर विरोध जताया तथा जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान राजपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में जा रहे थे कि पांवटा साहिब-भंगानी सडक़ पर शिवपुर के पास ग्रामीण पहले ही सडक़ पर खड़े हो गए।
जैसे ही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का काफिला आया तो ग्रामीण बीच सडक़ पर आ गए और उद्योग मंत्री की गाड़ी रोक दी। ग्रामीणों का कहना है कि पांवटा साहिब-भंगानी सडक़ पर क्रशर से भरकर बड़े-बड़े ट्रक बड़ी तेज गति से आते हैं, जिस कारण कई बार सडक़ हादसे में लोगों की जान भी गई है। इसके अलावा सडक़ की भी खस्ताहालत हो चुकी है, जिस कारण लोगों को घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का काफिला रोककर ओवरस्पीड टिप्परों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धंन चौहान ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि प्रशासन को निर्देश देकर कार्रवाई की जाएगी तथा सडक़ को जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले को आगे जाने दिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App