विपिन सिंह परमार ने भरा जोश

भाजपा मंडल इंदौरा की बैठक मंड सनोर में, नीतियां बताईं
निजी संवाददाता -मीलवां
भाजपा मंडल इंदौरा की एक बैठक मंड सनोर में मंडल अध्यक्ष जयदीप राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । इस मौके पर पूर्व में रहे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और इंदौरा की पूर्व विधायिका रीता धीमान ने विशेष रूप से अपनी हाजिरी दर्ज करवाई । सर्वप्रथम श्यामप्रसाद मुखर्जी ए दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस मौके पर विपिन सिंह परमार ने कार्यकर्ताओं में देश भक्ति का जोश भरते हुए मोदी की नीतियों की तारीफ की ।
उन्होंने कहा की भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है तथा बीजेपी पूरे समाज की पार्टी है । इस मौके पर जिला नूरपुर संगठन के अध्यक्ष राजेश काका ए संगठन मंत्री राजपाल , पराल पंचायत की प्रधान कांता देवी ए मंड मियानी के प्रधान काशिमदीन, मलकाना की प्रधान नरेंद्र कौर, मीलवां के प्रधान वेद प्रकाश, बड़ूखर से प्रधान बिंदु ,देव राज , हरदीप सिंह आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App