चौथे दिन आ रहा पानी

निजी संवाददाता – बड़सर
उपमंडल की महारल-दखयोड़ा पेयजल योजना से सप्लाई समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। लोगों को तीसरे-चौथे दिन पेयजल आपूर्ति के प्रयास विभाग द्वारा किये जा रहे हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जानकारी के मुताबिक लोगों को तीसरे-चौथे-पांचवें दिन सप्लाई दी जा रही है। यही नहीं सप्लाई का कोई निर्धारित समय भी नहीं है। लोगों का आरोप है कि जब वह अपने काम धंधों के लिए निकल जाते हैं तब पानी आता है, जबकि कायदे से सुबह या शाम के वक्त सप्लाई दी जानी चाहिए। लोगों का कहना है कि यह समस्या महारल-टिब्बी के पास बने नए ओवरहेड टैंक के बाद और भी बढ़ गई है।
इस टैंक से होने वाली सप्लाई का प्रेशर इतना कम है कि मुश्किल से गुजारे लायक पानी मिल पाता है। ग्रामीणों पवन कुमार, सरवन, धनीराम, प्रेमलाल, रमेश, प्रवीण, प्रकाश, सुषमा देवी, ममता आदि का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। जलशक्ति विभाग बिझड़ी के कनिष्ठ अभियंता अनिल धीमान का कहना है कि लोगों को तीसरे दिन सप्लाई दी जा रही है। गर्मियों के मौसम में पेयजल की किल्लत हो जाती है, फिर भी पर्याप्त पानी देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App