शक्तिनगर में दूर होगी पानी की कमी, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने दो ट्यूबवेलों का किया उद्घाटन

By: May 24th, 2025 12:06 am

डेराबस्सी में विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने दो ट्यूबवेलों का किया उद्घाटन

निजी संवाददाता-डेराबस्सी

स्थानीय वार्ड नंबर नौ शक्ति नगर तथा वार्ड नंबर दस गुलाबगढ़ रोड के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने क्षेत्र में 49.50 लाख रुपये की लागत से दो नए ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया। जिसका उद्देश्य स्वच्छ पेयजल तक पहुंच प्रदान करके पानी की कमी के मुद्दे का समाधान करना है। डेराबस्सी नगर परिषद के अध्यक्ष आशु उपनेजा, पार्षदों और अधिकारियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया और ट्यूबवेल लोगों को सौंपे गए। विधायक रंधावा ने कहा कि इस घटना ने पंजाब में स्वच्छ पेयजल की सख्त जरूरत को उजागर किया है। पंजाब गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है और यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि नागरिकों को पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

नए ट्यूबवेलों की स्थापना वार्ड नंबर 9 और 10 के निवासियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये ट्यूबवेल न केवल स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगे बल्कि क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या को भी हल करने में मदद करेंगे। पंजाब में जल संकट को हल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के प्रयास सराहनीय हैं और उम्मीद है कि भविष्य में डेरा बस्सी हलका को भी नहरी पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे ताकि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। विधायक रंधावा ने हरियाणा की भाजपा सरकार के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के माध्यम से पंजाब के पानी को लूटने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा यह प्रचार कर रहा है कि उसे भाखड़ा नहर से पूरा पानीए 10300 क्यूसेकए मिल रहा है। वहीं पंजाब सरकार ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार आज भाखड़ा नहर में 8940 क्यूसेक पानी बह रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App