एनएच-305 की कब बदलेगी सूरत

बंजार-आनी के लोग इंतजार में, मंगलौर पुल की तरह जल्द कार्य करने की उठी मांग
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू के एनएच-305 की कब सूरत बदलेगी। बंजार, आनी के लोग लंबे समय से इंतजार में हैं। हालांकि मंगलौर पुल का कार्य जल्द होने से बंजार घाटी के लोग एनएचआई से खुश थे। लेकिन पुल निर्माण के बाद फिर एनएच की दशा सुधारने के लिए कोई हलचल नहीं हो रही है। कहीं पक्के तो कहीं पर कच्चे एनएच से वाहन इन दिनों गुजर रहे हैं। ऐसे संकरे एनएच का सफर अगर देश-दुनिया के लोगों ने किया होगा तो वह बंजार घाटी में पहुंचकर किया होगा। यहां पर जाम से परेशान, धूल-मिट्टी से परेशान अकसर लोग रहते हैं। अब मंगलौर पुल की तरह एनएच की तस्वीर बदलने की लोगों ने एनएच आथारिटी से मांग की है। एनएच की हालात से यहां के पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए भी हर साल सैलानी बंजार घाटी का टूअर तो बनाते हैं, लेकिन यहां पहुंचकर मार्ग की दशा से परेशान होकर दूसरी बार न आने की बात करते हैं। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के लिए जिला मंडी के औट नेशनल हाईवे-305 गुजरता है।
ये नेशनल हाईवे लारजी, बंजार, जलोड़ी दर्रा, आनी से होते हुए लुहरी तक जाता है, लेकिन बीते कई सालों से इस सडक़ की हालत काफी खराब है। हालांकि साल 2010 में इस सडक़ को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया था। मगर अभी तक न तो यह सडक़ डबल लेन हो पाई और न ही इसकी खराब हालत में कोई सुधार आया है। हालांकि यहां से दशा को धरने-प्रदर्शन कर लोगों ने सरकार और प्रशासन से बार-बार अवगत करवाई, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है। हालांकि मंगलौर पुल टूटने के बाद यहां पर पुल निर्माण में एनएच-305 आथारिटी ने तेजी से कार्य किया। जिसका लोगों ने धन्यवाद भी किया है। लेकिन अब सडक़ की दशा कब सुधरेगा, इस इंतजार में लोग बैठे हैं। बंजार घाटीवासी अशोक ठाकुर का कहना है कि कुल्लू में सडक़ निर्माण की आवश्यकता बहुत है और जल्द से जल्द सडक़ निर्माण का काम शुरू करना चाहिए। खासकर बंजार के पास एनएच-305 की स्थिति बहुत खराब है। जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए ताकि कोई भी परेशानी न हो।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App