शिमला में कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नवाजे

13वीं जिला स्तरीय चैंपियनशिप का समापन
सिटी रिपोर्टर-शिमला
राजधानी के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित 13वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। परिसर में सुबह के सत्र में 10 से 12 वर्ष के सब-जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता और दोपहर को 16-17 वर्ष के जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व एडिशनल ऐडवोकेट जनरल वीरेंद्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी और मेडल वितरीत किए।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में रामपुर, ननखड़ी, नारकंडा, कोटगढ़, चौपाल, नेरवा, रूट्स कंट्री स्कूल, संजौली, डीएवी न्यू शिमला, डीएवी टुटू, सेंट एडवर्ड स्कूल और नवबहार के स्कूली खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए 250 के करीब खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार, महामंत्री दिनेश ठाकुर, सीनियर कोच सुभाष चंद, चंदन जोशी, यशवर्धन, नरेंद्र शर्मा, रेखा सिंह पंवार, सिद्धार्थ कंवर, सुशील वर्मा, अनिल जिस्टा, देवेंद्र कुमार, शक्ति कुमार, धरमदास, हरीश चंद्र, प्राची पंवार, डींपल शहजादा, हर्ष, सुनीता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने जिला शिमला संघ के पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों आगामी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो 30 मई और एक जून को जिला कांगड़ा के बैजनाथ में आयोजित की जाएगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App