ससुराल पहुंची महिला से मारपीट-यौन शोषण, सरकाघाट अस्पताल में चल रहा उपचार, पति-सास ससुर पर लगाए आरोप

सरकाघाट अस्पताल में चल रहा उपचार, पति-सास ससुर पर लगाए आरोप
निजी संवाददाता — सरकाघाट
बलद्वाड़ा की एक 40 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह गत 29 अप्रैल को शाम करीब चार बजे अपने ससुराल पहुंची। वहां पहले से मौजूद सास, पति और ससुर ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। सास ने डंडे से हमला किया, जबकि पति और ससुर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फ ाड़ दिए। पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म भी किया गया और फि र उसे आंगन में फेंक दिया गया। महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2001 में विनोद कुमार के साथ हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के चलते वह वर्ष 2005 से मायके में रह रही थी। पीडि़ता ने इस संबंध में पुलिस थाना हटली में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 64, 352, 115(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला इस समय नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उपचाराधीन है। डीएसपी सरकाघाट ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी पहलुओं से जांच जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App