ट्रेनी भर्ती को लेकर लिखित निर्देश जल्द, कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिए जाने के बाद वापस आई फाइल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
हिमाचल के सरकारी विभागों में अनुबंध भर्ती की जगह ट्रेनिंग भर्ती को लेकर जल्द लिखित निर्देश जारी होने वाले हैं। कैबिनेट में दिए गए फैसले के बाद यह फाइल वापस कार्मिक विभाग को मिल गई है। मंगलवार को आई इस फाइल के बाद अब कार्मिक विभाग संक्षिप्त निर्देश जारी करेगा। इन निर्देशों के आधार पर संबंधित विभाग निगम या बोर्ड अपने यहां अलॉट किए गए अभ्यर्थियों की ज्वॉइनिंग ले सकेंगे। ये निर्देश सिर्फ उन अभ्यर्थियों के लिए होंगे, जो कमीशन भर्ती परीक्षा पास करके चयनित हुए हैं और जिन्हें नौकरी का ऑफर हो गया है। अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारी जिन्हें अभी रेगुलर नहीं किया गया है, उन पर इन निर्देशों का असर होगा या नहीं? यह अभी स्पष्ट नहीं है। नई बात यह है कि कैबिनेट में हुई चर्चा के अनुसार ट्रेनी भर्ती की फाइल में कैबिनेट सब-कमेटी के गठन की बात रिकॉर्ड नहीं है। इसलिए भविष्य की भर्तियों को लेकर नीति किस माध्यम से बनाई जाएगी?
यह अभी तय होगा। वैसे भी कैबिनेट सब-कमेटी के गठन का मामला सामान्य प्रशासन विभाग का है, इसलिए संभव है कि उन्हें सीधे निर्देश गए हों। हिमाचल सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 2024 में पारित किए गए कर्मचारी एक्ट के बाद अनुबंध भर्ती के प्रावधान को हटा दिया गया था। इसीलिए राज्य सरकार को नई भर्तियों के मामले में नई नीति पर विचार करना पड़ रहा है। इस नीति के फाइनल होने का इंतजार राज्य के युवा भी कर रहे हैं, क्योंकि नई सारी भर्तियां इसी पॉलिसी पर टिकी हैं। राज्य चयन आयोग भी नए पद विज्ञापित करने से पहले इस नीति का इंतजार कर रहा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App