सोलन में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

शहर में प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
निजी संवाददाता-सोलन
प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सोलन शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से अतिक्रमण हटाने की प्रशासन की मुहिम को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। माल रोड सोलन सहित सपरून, चौक बाजार सहित अन्य बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को दुकानदारों के कड़े विरोध के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे एसडीएम सोलन की अगवाई में जब टीम माल रोड सोलन पर चिल्ड्रन पार्क के सामने बनी दुकानों के कॉरिडोर से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
वहीं, जेसीबी मशीन भी मौके पर तैनात रही। इसी के साथ दुकानदारों ने दुकानों के शटर भी गिरने शुरू कर दिए। कुछ देर में आधा बाजार बंद हो गया। दुकानदारों का तर्क था कि उनके परिवार करीब पांच दशकों से इसी तरह दुकानें लगा रहे हैं, जबकि प्रशासन का कहना है कि कॉरिडोर ग्राहकों के चलने के लिए बनाया गया था, लेकिन दुकानदारों ने आगे बढक़र उसमें अपने दुकानों के शटर लगा दिए हैं। अब दुकानदार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन की चेतावनी के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे, जिससे अन्य दुकानदार भी उत्तेजित हो गए और बाजार बंद करने पर उतर आए। हालांकि, एसडीएम ने व्यापारियों को बातचीत का आश्वासन देकर स्थिति को शांत किया।
हाइकोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई
एसडीएम सोलन डा. पूनम बंसल ने कहा कि प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सोलन शहर में दुकानों के सामने बने कॉरिडोर के अंदर सामान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानदारों को अपने सेट बैक एरिया के पीछे ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए हैं और आने वाले समय में शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी रहेगी। उपमंडलाधिकारी सोलन ने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार रेहड़ी या फड़ी वालों को अपनी दुकान सबलेट करते हुए पाया जाता है, तो नगर निगम की ओर से भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।
विरोध में दुकानदारों ने दो घंटे बंद रखा बाजार
एसडीएम डा. पूनम बंसल के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मॉल रोड के साथ-साथ अप्पर बाजार, चौक बाजार और हॉस्पिटल रोड से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और दुकानदारों को अपने सेट बैक एरिया के भीतर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने दो घंटे तक बाजार बंद रखकर व्यापार मंडल के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और इस मामले पर बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की मांग की। इससे पहले प्रशासन ने सपरून से ओल्ड डीसी ऑफिस तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिससे मॉल रोड के दुकानदारों में भी हडक़ंप मच गया था और उन्होंने आनन-फानन में सडक़ से अपना सामान हटा लिया था, जिससे सडक़ें कुछ देर के लिए खुली-खुली नजर आईं। बता दें कि प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है और दुकानों के सामने मार्किंग भी की जा रही है। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने कई चालान भी काटे और दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App