यूट्यूबर ज्योति बोली, मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो, ISI एजेंट के साथ निजी व्हॉट्सएप चैट सामने आई

आईएसआई एजेंट के साथ निजी व्हॉट्सएप चैट सामने आई
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही ज्योति और उसके पाकिस्तानी हैंडलर के बीच में एक व्हॉट्सएप चैट सामने आई है, जिसमें ज्योति इस्लामाबाद के प्रति अपने लगाव को जताती दिख रही है। इससे पहले ज्योति की पर्सनल डायरी भी पुलिस के हाथ लगी थी, जिसमें उसने पाकिस्तान के बारे में और वहां के लोगों के बारे में बड़ी ही अच्छी बातें लिखी थीं। सूत्रों के मुताबिक ज्योति अपनी पाकिस्तानी यात्रा के बाद से ही लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट अली हसन के संपर्क में थी। पुलिस के मुताबिक यह दोनों आपस में काफी बातचीत करते थे। अधिकारियों के मुताबिक 33 साल की यूट्यूबर और हसन के बीच में सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स मिली हैं। हसन अली, ज्योति से कहता है, जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो।
आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो। पुलिस के मुताबिक ज्योति की इस बात से उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव साफ समझ आता है। इसके अलावा ज्योति ने हसन से अपनी बहुत सारी बातचीत कोड्स के जरिए की है, जिसे पुलिस लगातार डिकोड करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में लगातार जांच कर रही हरियाणा पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के चार बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनमें से एक खाते में दुबई से लेन-देन किया गया है।
पठानकोट गई थी, पर वीडियो नहीं बनाया
ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था, लेकिन फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और एक छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम उसे मंगलवार को पठानकोट लेकर गई थी। एनआईए ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी।
बांग्लादेश जाने की थी तैयारी, चीन यात्रा पर भी शक
ज्योति पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश यात्रा की भी तैयारी कर रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की भी तैयारी कर रही थी। खबर है कि ज्योति के वीजा आवेदन फॉर्म से इस बात का पता चला है। बांग्लादेश वीजा आवेदन फॉर्म में उसका नाम लिखा है, जिसमें अस्थायी पति के स्थान पर ढाका स्थित उत्तरा लिखा है। खबर है कि यूट्यूबर की पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों में की गई यात्राओं पर भी जांच एजेंसियों की नजर है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App