CET को 13.48 लाख आवेदन, हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को बढ़ी युवाओं की रुचि, तैयारियां जोरों पर

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को बढ़ी युवाओं की रुचि, तैयारियां जोरों पर
दिव्य हिमाचल ब्यूरोए चंडीगढ़
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी के लिए अब तक कुल 13 लाख 48 हजार 697 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश के युवाओं की इस परीक्षा में गहरी रुचि और सरकारी सेवाओं में भागीदारी की उत्सुकता को दर्शाता है। आवेदन करने में हिसार जिला सबसे आगे रहाए जहां से 1 लाख 44 हजार 403 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद भिवानी से 1 लाख 5 हजार 469 और जींद से 1 लाख 5 हजार 344 आवेदन आए।
सबसे कम आवेदन करने वाले जिलों में पंचकूला से 13 हजार 422, फरीदाबाद से 22 हजार 424 और नूंह से 22 हजार 940 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग इस पूरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग द्वारा जल्दी की जाएगी।
एसएएस नगर में प्लेसमेंट कैंप आज
मोहाली। पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के तहत जिला रोजगार और उद्यमिता ब्यूरो एसएएस नगर द्वारा बुधवारए 18 जून को जिला प्रशासनिक परिसर तीसरी मंजिल कमरा नंबर 461 सेक्टर-76 और ट्रायो इंडिया, राम सुदर्शन कांप्लेक्स खेड़ी गुरना, बनूड़-तेपला रोड, एसएएस नगर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। डीबीईई एसएएस नगर के डिप्टी डायरेक्टर हरप्रीत सिंह मानशाहियां ने बताया कि पंजाब सरकार उम्मीदवारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही हैए जिसके तहत 18 जून को प्लेसमेंट कैंप लगाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि इस कैंप में ट्रायो इंडिया वेल्डर, फिल्टर, पेंटर के पदों पर भर्ती करेगी।
भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतन कंपनी के अनुसार 13000 से 16000 तक होगा और काम की जगह जिला एसएएस नगर होगी। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में केवल लडक़े ही भाग ले सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App