दाड़ला भलेठ में डायरिया के 13 नए मामले

स्वास्थ्य महकमे की टीमें मरीजों का हाल जानने पहुंची, जलशक्ति विभाग ने घरों में आने वाले पानी के सैंपल भरे
सिटी रिपोर्टर – सुजानपुर
उपमंडल सुजानपुर की पंचायत दाड़ला भलेठ में डायरिया की चपेट में आए ग्रामीणों का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग एवं जल शक्ति विभाग हरकत में आ गया है। दोनों विभागों की टीमें मंगलवार को दिनभर पंचायत के क्षेत्र में डटी रहीं। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दवाई वितरित की गई वहीं जलशक्ति विभाग ने पानी की सैंपलिंग लेकर कैलोरिन की। उधर, मंगलवार को 13 और लोगों के डायरिया से ग्रसित होने का खुलासा हुआ है। इन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पातल सुजानपुर लाया गया है। बता दें कि इस पंचायत में अब तक 57 के करीब लोगों के उल्टी दस्त तथा बुखार की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि गत सोमवार जहां 44 मामले सामने आए थे वहीं 40 केस रिकवर कर लिए गए हैं। चार लोग सिविल अस्पताल में दाखिल है जबकि 13 नए मामले सामने आए हैं।
एक ही पंचायत में एक साथ इतने ग्रामीणों के अचानक से उल्टी दस्त और बुखार की चपेट में आने के बाद आईपीएच डिपार्टमेंट और स्वास्थ्य महकमे में भी हडक़ंप मच गया है। मंगलवार को दाड़ला पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जहां सुजानपुर से गई वहीं मेडिकल हमीरपुर से भी डाक्टरों की टीम पहुंची। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार की अगुवाई भी जल शक्ति विभाग की टीम ने घर-घर जाकर डायरिया से पीडि़त परिवारों के घरों से आ रही नल की सप्लाई से पानी के सैंपल लिए। विभाग की टीम ने पानी के टैंक जहां से पानी लिफ्ट होता है वहां के सैंपल लेने के साथ-साथ कैलोरिन सफाई की। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत में लोगों के घरों से पानी की सैंपल लिए हैं और लैब को भेजे जा रहे हैं। पिछले करीब पांच दिनों से दाड़ला भलेठ पंचायत में डायरिया से ग्रसित लोगों के सिविल अस्पताल पहुंचने की बात सामने आई है।
घर-घर जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीमें
उधर, बीएमओ सुजानपुर डा. राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग तीन टीमें डॉक्टरों की अगुवाई में गठित की हैं। डाक्टर घर-घर जाकर लोगों का हाल-चाल जान कर स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं। लोगों को आराम करने की सलाह दी जा रही है। मौजूदा मरीजों का स्टेटस यह है कि पुराने मामलों में 40 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और चार अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इनके अलावा 13 नए मामले सामने
आए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App