Accident : बठिंडा में कार-ट्रक की टक्कर, ASI की मौत, चार पुलिस कर्मी घायल

बठिंडा में कार-ट्रक की टक्कर, इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मी घायल, जांच शुरू
निजी संवाददाता-फिरोजपुर
पंजाब के बठिंडा में पुलिस वाहन और एक ट्राले की टक्कर हो गई। इस हादसे में श्री मुक्तसर साहिब पुलिस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एक इंस्पेक्टर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए। मृतक की पहचान एएसआई जालंधर सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अन्य घायलों में हवलदार मनप्रीत सिंह, जगरूप सिंह, कुलजीत सिंह शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार सुबह चार बजे के करीब हुआ। जब श्री मुक्तसर साहिब के स्टाफ की गाड़ी पटियाला से लौटते समय ट्राले से टकरा गई। बोलेरो कार को एसआई जालंधर सिंह चला रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एएसआई जलंधर सिंह की ज्यादा खून बह जाने से मौके पर मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठे इंस्पेक्टर समेत तीन अन्य पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। मौके पर इकट्ठे हुए लोगों और पुलिस ने घायल एएसआई जालंधर सिंह को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर राजदीप सिंह और अन्य घायल पुलिसकर्मियों को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्राला मालिक ने बताया कि उनका ट्राला बरनाला की तरफ से आ रहा था। पीछे से पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जालंधर सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में रखा गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App