सोनम से भी बड़ी बेवफा निकली एश्वर्या, मां-बेटी के एक ही शख्स से संबंध, मारा गया बेकसूर पति

By: Jun 23rd, 2025 5:44 pm

एजेंसियां—कुरनूल

हवस, लाचल और बेवफाई। यह तीन शब्द देश में आजकल आम बात हो गई है। नीले ड्रम से लेकर इंदौर के राजा रघुवंशी के कत्ल की कहानी, तो चर्चा में रही है, लेकिन अब जो हत्या हुई है, वह सोनम की कहानी से भी कहीं आगे बढ़ गई है। इस वारदात में मां-बेटी और उनका कथित प्रेमी शामिल है। मां-बेटी के एक ही शख्स के साथ अवैध संबंध थे और दोनों इससे वाकिफ थीं, लेकिन इस हत्याकांड में मारा गया है एक और मां का बेकसूर लाड़ला, जिसने तो पूरी बफा की, लेकिन जीवन संगिनी ने बेवफाई की हदें पार कर दीं।

मां-बेटी के बैंक कर्मी से नाजायज संबंध

मामला है तेलंगाना राज्य के कुरनूल इलाके का, जहां ऐश्वर्या नाम की एक लडक़ी की तेजेश्वर नाम के युवक से सगाई हो जाती है और 18 मई, 2025 को शादी की तारीख तय हो जाती है। अब ट्विस्ट तब आता है, जब शादी से ठीक पांच दिन पहले ऐश्वर्या घर से गायब हो जाती है। सभी जगह चर्चे होने लगते हैं कि वह भाग गई है, दहेज को लेकर परेशान होकर कहीं चली गई है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वह एक बैंक कर्मचारी के साथ कहीं चली गई थी, जिससे वह कथित प्यार करती है। अब मामला रोचक तब हो जाता है, जब यह पता चलता है कि ऐश्वर्या की मां सुजाता भी उसी बैंक कर्मचारी से इश्क में है और दोनों मां-बेटी के उस बैंक कर्मी के साथ नाजायज संबंध हैं।

18 मई को तेजेश्वर-ऐश्वर्या की शादी

जैसे ही ऐश्वर्या के भागने के चर्चे होने लगते हैं, तो पांच दिन बाद वह घर आ जाती है और कहती है कि दहेज से परेशान होकर वह अपने दोस्तों के घर चली गई थी। पुलिस में एश्वर्या ने ऐसा ही बयान दिया। इसी बीच वह रोने लगती है, तेजेश्वर (जिससे सगाई हुई थी) के सामने गिड़गिड़ाने लगती है और अंत में वह तेजेश्वर को मना भी लेती है। भोला भाला तेजेश्वर भी उसकी बातों में आ जाता है और दोनों की 18 मई को शादी हो जाती है, लेकिन शादी के एक दिन बाद ही ऐश्वर्या का रवैया बदल जाता है। वह दिनभर किसी के साथ फोन पर बात करती रहती थी। तेजेश्वर को यह अच्छा नहीं लगता था। उसने यह बात अपने घर वालों को भी बताई, लेकिन उन्होंने समझा की नई-नई शादी है और एडजस्ट करने में टाइम लगता है।

तेजेश्वर का कत्ल, मामला बेपर्दा

कुछ दिन बीत जाते हैं और 17 जून को तेजेश्वर लापता हो जाता है। सभी जगह तलाश करने पर भी वह नहीं मिलता। थक-हारकर परिजन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हैं। फिर शुरू होती है मामले की तफ्तीश। मामले की जांच शुरू हुई, तो पुलिस ने ऐश्वर्या के फोन कॉल डिटेल निकाली, तो मामले से पर्दा हटा। पता चला कि वह बैंक कर्मचारी से बात करती थी, यह वही कर्मचारी है, जिसके एश्वर्या और उसकी मां सुजाता के साथ नाजायज संबंध थे। ऐश्वर्या ने तेजेश्वर से शादी के बाद लगभग 2000 बार बात की थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब जाकर मामला का पटाक्षेप हुआ। ऐश्वर्या ने जुर्म कबूल लिया और बताया कि वह तेेजेश्वर की संपत्ति हथियाना चाहती थी, जिसमें उसकी मां ने भी साथ दिया। ऐश्वर्या ने बताया कि उसके कथित प्रेमी बैंक कर्मचारी ने पेशेवर हत्यारों को तेजेश्वर को मारने की सुपारी दी थी और 17 जून को उसकी हत्या कर लाश सुनसान जगह फेंक दी थी। इस वारदात में बैंक कर्मचारी के ड्राइवर ने भी उसका साथ दिया था। बहरहाल, आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App